*चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा औचक निरीक्षण में पहुंचे जिला न्यायालय मुंगेली*
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा हाईकोर्ट के मामलों की सुनवाई के बाद औचक निरीक्षण पर जिला न्यायालय मुंगेली पहुंचे जहां न्यायालय एवं परिवार न्यायालय का जायजा लिया। मुख्य न्यायाधीश वहां की अव्यवस्थाओं व बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों को देखकर नाराजगी जाहिर की, न्यायालय परिसर में प्रकरणों की जानकारियां प्राप्त होने वाली स्थापित कियोस्क मशीन के खराबी को लेकर भी नाराजगी जाहिर किए ।मुख्य न्यायाधीश न्यायालय परिसर पहुंचे तो वहां पसरी गंदगी व बिजली के तार अव्यवस्थित ढंग से फैले हुए थे जिसे देखकर मुख्य न्यायाधीश द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह के भीतर तत्काल व्यवस्था सुधारने जिला न्यायाधीश एवं चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट तथा प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किए। औचक निरीक्षण में उच्च श्री सिन्हा के साथ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा भी शामिल रहे।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वहां के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कोर्ट आने वाले वकीलों तथा पक्षकारों को परेशानी ना हो उनके बैठने व अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।जिला न्यायालय में अव्यवस्था को देखकर न्यायाधीश चंदन कुमार को अगले 7 दिन के भीतर स्थिति सुधारने तथा भविष्य में औचक निरीक्षण के दौरान ऐसी बदहाल स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए।चीफ जस्टिस सिन्हा अधिवक्ताओं से भी चर्चा की उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली। आपको बता दें चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा को बिलासपुर हाइकोर्ट में पदस्थ हुए मात्र 3 माह ही हुए हैं,और वे लगातार न्यायालयों का दौरा कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट