बिलासपुर DEO के घर एसीबी की रेड,सुबह तड़के शिक्षा अधिकारी के घर पहुंची टिम, कुछ दस्तावेज़ किए जप्त,
बिलासपुर। बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू के सरकारी आवास में एसीबी का छापा, सुबह तड़के बिलासपुर और कवर्धा के घर में एक साथ रेड कि कार्यवाही की गई। बताया जा रहा है की साहू के खिलाफ़ ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर अनियमितता की शिकायते मिली थी, जिसके बाद ACB ने कार्यवाही की है। सुबह जब एसीबी की टीम साहू के निवास पहुंची तो घर के सभी सदस्य सो रहे थे साहू भी घर पर ही मौजूद थे। एसीबी की टीम को देखकर सभी के होश उड़ गए। टीम ने साहू के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज़ जप्त किए हैं।
जांच के बाद साहू को डीईओ कार्यालय लाया गया जहां से कुछ सामान कुछ फाइलें एसीबी अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि इस रेड की कार्रवाई को लेकर स्थानीय पुलिस से लेकर किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। एसीबी की टीम एक गाड़ी में पहुंची जहां डीईओ टीआर साहू के आवास में छानबीन कर दस्तावेज ले गए। बताया जा रहा है कि बिलासपुर के अलावा साहू के कवर्धा स्थित आवास में भी एसीबी ने दबिश दी और कुछ दस्तावेज जप्त किए हैं। हालांकि इस कार्रवाई के बाद साहू को छोड़ दिया गया है एसीबी की टीम ने सिर्फ दस्तावेज जप्त कर अपने साथ ले गई है। ACB को ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर कुछ भ्रष्टाचार की शिकायतो के इननपुट मिले थे जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट