शहर के व्यस्ततम एरिया व्यापार विहार में माचिस से भरी लोड ट्रक बिना सेफ्टी के गुजर रही, हो सकती है बड़ी घटना, पुलीस प्रशासन फायर सेफ्टी विभाग के अधिकारी बेखबर

शहर के व्यस्ततम एरिया व्यापार विहार में माचिस से भरी लोड ट्रक बिना सेफ्टी के गुजर रही, हो सकती है बड़ी घटना, पुलीस प्रशासन फायर सेफ्टी विभाग के अधिकारी बेखबर

बिलासपुर। शहर के व्यस्ततम एरिया व्यापार विहार में माचिस से भरा ट्रक लोड कर खड़ी देखी गई। आपको बता दें व्यापार विहार जिले का सबसे बड़ा थोक मार्केट है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में व्यापारी और खरीददार मार्केट आते हैं। राशन के थोक समान तेल, शक्कर,गेहूं,साबुन,व अन्य सामान ट्रको में लोड होते हैं। मार्केट के बीचो बीच माचिस से भरे ट्रक बिना किसी सेफ्टी में गुजर रही है इस ट्रक में किसी भी प्रकार की कोई सेफ्टी इस्तेमाल नहीं की गई है। माचीस से पूरा ट्रक भरकर काफी देर तक खुले में खड़ी कर दी गई थीं जिससे किसी भी बड़ी घटना घटित हो जाने से इनकार नहीं किया जा सकता। ट्रक से भरी माचिस एक चिंगारी से कितना बड़ा हादसा हो सकता है शायद इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।वहीं पुलिस-प्रशासन,फायर सेफ्टी के अधिकारी बेखबर है। व्यापारी अपने मुनाफे के लिए कितना बड़ा रिस्क लेकर आम लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। प्रशासन को ऐसे व्यापारियों और ऐसे ट्रांसपोर्टरो पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। समय रहते ऐसे वाहनों पर एक्शन नहीं लिया गया तो बड़ी घटना भी घट सकती है। इतनी भारी संख्या में माचिस अपने आप में बारूद है। ऐसे बारूद को खुले ट्रक में भरकर ले जाना आम लोगों की जान जोखिम में डाल सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट