*सत्यापन में धान नहीं मिलने पर 1222 क्विंटल धान का किया रकबा समर्पण*

*सत्यापन में धान नहीं मिलने पर 1222 क्विंटल धान का किया रकबा समर्पण*

बिलासपुर /धान के अवैध संग्रहण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर संयुक्त टीम ने आज फिर कार्रवाई की। टीम ने सत्यापन में टोकन के अनुरूप धान की उपलब्धता नहीं होने पर 1222 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया । कलेक्टर ने कहा की धान खरीदी की सीमा अब बहुत कम बची है । इसलिए जांच और सत्यापन संघनता से करें ताकि दलालों और बिचौलियों को मौका ना मिले।

जिले के खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि तहसील पचपेड़ी स्थित धान उपार्जन केन्द्र जोधरा का भौतिक सत्यापन नायब तहसीलदार द्वारा किया गया एवं मौके पर उपस्थित कृषक के पास उपलब्ध धान के भौतिक सत्यापन उपरांत कुल 09 कृषकों से 383.20 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया। तहसील मस्तुरी स्थित धान उपार्जन केन्द्र जैतपुर का भौतिक सत्यापन नायब तहसीलदार द्वारा किया गया एवं मौके पर उपस्थित कृषक के पास उपलब्ध धान के भौतिक सत्यापन उपरांत कुल 278 क्विंटल धान जिसका लगभग 13.5 एकड़ का रकबा समर्पण कराया गया। तहसील मस्तुरी स्थित धान उपार्जन केन्द्र विद्याडीह का भौतिक सत्यापन नायब तहसीलदार द्वारा किया गया एवं मौके पर उपस्थित कृषक के पास उपलब्ध धान के भौतिक सत्यापन उपरांत कुल 91 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया। तहसील सीपत्त स्थित धान उपार्जन केन्द्र जेवरा से कृषक द्वारा 470 क्विंटल धान का टोकन कटवाया गया था। पटवारी द्वारा उक्त किसान के धान का भौतिक सत्यापन किया गया किन्तु किसान के पास धान उपलब्ध नहीं पाया गया। अतः संबंधित कृषक से रकबा समर्पण कराया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट