स्पा सेंटर संचालक ने युवती से किया रेप दिल्ली से आई युवती को अपने स्पा सेंटर में दिया था काम, भेजा गया जेल

स्पा सेंटर संचालक ने युवती से किया रेप दिल्ली से आई युवती को अपने स्पा सेंटर में दिया था काम, भेजा गया जेल

बिलासपुर। ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली लड़की से उसी के संचालक ने किया रेप युवती की शिकायत पर आरोपी स्पा संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है जहां रायपुर निवासी विश्वजीत सेनगुप्ता पिता कंचन सेन गुप्ता (उम्र 43) दुर्गा चौंक शंकर नगर रायपुर का निवासी है। आरोपी विश्वजीत सेन गुप्ता बिलासपुर के व्यापार विहार के पास ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर चलता है। जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले दिल्ली की युवती काम की तलाश में शहर आई थी जिसे विश्वजीत ने अपने ब्यूटी पार्लर में काम पर रखा था। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार की रात को आरोपी विश्वजीत सेन गुप्ता स्पा सेंटर में ही था वही काम खत्म करने के बाद आरोपी ने युवती से खाना खिलाने के बहाने होटल लेकर गया जहा रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में खाना खाने के बाद वापस स्पा सेंटर ले आया और स्पा सेंटर में ही बलपूर्वक युवती के साथ बलात्कार किया और घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी देते हुए डरा धमका कर भगा दिया। सुबह 5:00 बजे युवती स्पा सेंटर से बाहर निकल कर डायल 112 को घटना की जानकारी दी। इसके बाद तारबाहर पुलिस ने एसपी रजनेश सिंह के आदेश पर आरोपी विश्वजीत सेन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विश्वजीत सेन गुप्ता रायपुर में भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी भी रह चुका है। साथ ही वह अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निवारण समिति का सदस्य भी है। तारबाहर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376  के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट