रिपोर्टिंग के दौरान मिडिया से पुलिसिया दुर्व्यवहार,नाराज पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

रिपोर्टिंग के दौरान मिडिया से पुलिसिया दुर्व्यवहार,नाराज पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

बिलासपुर। बीते दिनों पत्रकारों को समाचार कवरेज के दौरान लगातार पुलिस के आक्रोश और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था। इसी मुद्दे पर पत्रकारों की शिकायत आने के बाद आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह से बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में पत्रकारों का एक दल उनसे मिलने उनके कार्यालय पहुंचा, और लगातार हुई घटनाओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

पत्रकारों ने सिलसिलेवार हो रही घटनाओं को एस पी के समक्ष रखा और उनसे आग्रह किया कि उन्हें काम करने में हो रही परेशानी को दूर किया जाए। वर्षों से पुलिस और पत्रकार एक दूसरे का सहयोग करते हुए सामंजस्य बनाकर समाचार कवरेज करते चले आ रहे हैं मगर अभी कुछ दिनों से लगातार विवाद की स्थिति बन रही है। इस बात को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने काफी गंभीरता से सुना और उन्होंने आगे से व्यवस्था को लेकर सुधार लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी भी अपनी मजबूरी है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान मंच के आसपास बहुत ज्यादा भीड़ न होने पाए यह देखना होता है। वर्तमान में पत्रकारों की बढ़ी हुई भीड़ की वजह से व्यवस्था में दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया कि पहले और अब में काफी अंतर आ गया है। अब बहुत सारे वीडियो कैमरे,मोबाइल के साथ मीडिया के साथी विजुअल बनाने के लिए सामने आ जाते हैं जिससे स्थिति बिगड़ती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में किसी भी कार्यक्रम में उनके साथ किसी तरह का कोई गलत ना होने पाए इस बात का ख्याल रखा जाएगा।उन्होंने पत्रकारों से भी सहयोग की अपेक्षा की है कि जिस कार्यक्रम में स्पेस कम हो वहां सभी सामंजस्य और तालमेल बनाकर काम करेंगे तो किसी को भी परेशानी नहीं होगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अब जब भी किसी वीवीआईपी का आगमन होगा।अलग से उनसे बाइट करने समय लेकर पत्रकारों से चर्चा कराई जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से यह भी चाहा कि चार अलग-अलग स्थान में कार्यक्रम होने पर चार जगह बाइट की अपेक्षा ना की जाए। किसी एक स्थल पर बाइट करने की सूचना पर वहां पहुंचकर बाइट की जाए। एक ही वीवीआईपी से अलग-अलग जगह पर बाईट लेने देने से व्यवस्था बिगड़ती है। पत्रकारों ने भी इस बात पर अपनी सहमति जताई कि एक ही दिन में चार जगह पर बाइट ना करके किसी एक स्थल को चिह्नित करने पर वहां बाइट करने के लिए तैयार है। पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग जगहों पर पत्रकारों को हुई परेशानी को लेकर कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा और दोनों पक्षों को इसके लिए सहयोग करने की जरूरत है।

ब्यूरो रिपोर्ट