Mornews Breaking News: लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने थामा भाजपा का दामन

Mornews Breaking News: लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने थामा भाजपा का दामन

रायपुर ।लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया। रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीय ,भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ,की मौजूदगी में पार्टी प्रवेश किया। भाजपा प्रवेश के बाद धर्मजीत सिंह ने कहा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है ।

आपको बता दें धर्मजीत सिंह लोरमी विधानसभा से चार बार के विधायक है,अजीत जोगी शासनकाल में 2003 तक वे डिप्टी स्पीकर भी रहे हैं,धर्मजीत सिंह जोगी शासनकाल में पावरफुल विधायक कहलाते थे,सिंह को विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक का सम्मान भी मिला है। 2003 के बाद 2008 में वे लोरमी के तोखन साहू से चुनाव हार गए थे। इसके बाद तीसरी पारी में वे jccj पार्टी से 2018 में फिर चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किए,अभी वे लोरमी  विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। जेसीसीजे पार्टी छोड़ने के बाद अटकलें तेज हो गई थी के सिंह भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करेंगे। जहा आज पार्टी प्रवेश करने के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट