देशी शराब दूकान में सेंधमारी कर लाखो रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देशी शराब दूकान में सेंधमारी कर लाखो रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। बीते दिनों मंगला के देसी शराब दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपए की चोरी करने वालों आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगल स्थित शराब दुकान के सुपरवाइजर ताराचंद्र ने थाने आकर शिकायत दर्ज कर बताया कि मंगला के देशी शराब दूकान में सुपरवाइजर है।20 अगस्त की रात 10:00 बजे के करीब शराब दुकान में ताला बंद कर घर चला गया।मौके पर गार्ड प्रदीप केवट और हार्दिक जांगड़े थे।अगले दिन सुबह जब वह दुकान खोलने गया तो देखा की दुकान के पीछे का दीवार टूटा हुआ है। दुकान के अंदर टेबल के डराज के ताले टूटे हुए हैं।छानबीन करने पर देखा कि शराब की बिक्री की रकम तीन लाख ₹60 हजार रूपए चोरी हो चुके हैं।शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचा और घटना की एफआईआर दर्ज कराया।सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकलवाए फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु की।

कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया। सरकंडा निवासी गिरवर जायसवाल और गोरेलाल पावले को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनो पहले तो गोल-मोल जवाब देते रहे लेकिन बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। और दुकान में सेंधमारी कर रकम चोरी करने की बात स्वीकार की।आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई रकम में आधे से ज्यादा रकम शराब और जुए में उड़ा चुके हैं। कुछ रकम को इन्होंने बैंक खाते में जमा भी कराए हैं। पुलिस ने उनके पास से 95 हजार रूपए बरामद किया।इसके अलावा घटना में प्रयुक्त संबल,व मोटरसाइकिल भी जप्त किया है।आगे की कार्यवाही की जा रही है।इस पूरी कार्यवाही में सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, सब इंस्पेक्टर रमेश पटेल, व एसीसीयू प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ब्यूरो रिपोर्ट