*सोसाइटी में बांटने के लिए आए शक्कर,नमक, चावल को मार्केट में बेचा, प्रबंधक और सेल्समैन गिरफ्तार*

*सोसाइटी में बांटने के लिए आए शक्कर,नमक, चावल को मार्केट में बेचा, प्रबंधक और सेल्समैन गिरफ्तार*

बिलासपुर। सेवा सहकारी समिति मस्तूरी के प्रबंधक और सेल्समैन ने पीडीएस के चावल और शक्कर, नमक को मार्केट में खपाया एफआईआर दर्ज कर दोनों को किया गया गिरफ्तार।

मस्तूरी विकासखंड के सेवा सहकारी समिति में उपभोक्ताओं को देने के लिए 272 क्विंटल चावल शक्कर और रिफाइंड नमक की गफलत के मामले में मस्तूरी थाने में एफआईआर दर्ज कराया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है सेवा सहकारी समिति मस्तूरी का प्रबंधक मनोज रात्रि और सेल्समेन मनीराम कुर्रे है। इन्होंने अप्रैल 2024 में 303 क्विंटल चावल 8.53 क्विंटल शक्कर और 6.46 क्विंटल नमक का आबंटन मिला था दोनों ने राशन दुकान में आम लोगों को वितरण करने के बजाय मार्केट में  बेच दिया।

शिकायत के आधार पर खाद्य निरीक्षक ललिता शर्मा ने जांच की जांच में राशन का सामान कम पाया गया। कलेक्टर के निर्देश के बाद खाद्य विभाग ने गड़बड़ी के आरोप में मस्तूरी थाने में एफआईआर दर्ज कराया। मस्तूरी पुलिस ने आईपीसी की धारा 3.7 इसी एक्ट  316(5),3(5) BNS के तहत दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट