स्नेपचैट के माध्यम से अश्लील विडियो, स्क्रीन रिकार्ड कर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

मुंगेली - प्रार्थी के द्वारा लिखित आवेदन पेश किया की दिनांक 15.3.2025 को मेरी भाभी के व्हाट्सएप नंबर पर उनकी ननद के द्वारा मेरी लड़की का अश्लील स्नैपचैट वीडियो रिकार्डिंग भेजी थी जिसे देखने के बाद मेरी भाभी ने मुझे घर आकर बताई थी आपकी लड़की का स्नैपचैट वीडियो रिकार्डिंग को कोई वायरल कर दिया है तब पीड़िता से पुछने पर वीडियो के संबंध में तब पीड़िता पुत्री ने मुझे बताया कि 8 मार्च 2023 से वह बैहरसरी निवासी आदर्श सिंह से स्नैपचैट एवं फोन पर बातचीत करती थी तब आदर्श सिंह के द्वारा पीड़िता को स्नैपचैट में बोला कि कपड़ा उतार कर मुझे वीडियो काल करो नहीं करोगी तो स्नैपचैट की बातचीत को तुम्हारे घर वालों को वायरल कर दूंगा बोलकर धमकी देने लगा तब माह अप्रैल/मई माह मे पीड़िता डरकर स्नैपचैट में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपना आपत्तिजनक विडियो दिखाई थी जिसे वह अपने मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सेव कर लिया था और बातचीत करते समय पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने का भी मांग किया था लेकिन पीड़िता द्वारा मना कर दिया गया तो आदर्श के द्वारा पीड़िता को अश्लील गाली गलौज भी किया जाता था तो वह डर से घर में किसी को नहीं बताई थी करीब 2 वर्षों से बातचीत बंद होना बताई है जिसके कारण आदर्श सिंह के द्वारा अब वर्तमान में अपने मोबाइल में पूर्व में सेव किये पीड़िता का स्नैपचैट वीडियो कालिंग आपत्तिजनक विडियो को हमारे परिजनों व दोस्तों को वायरल कर दिया है कि रिपोर्ट पर आदर्श सिंह के विरूद्ध दिनांक 07.04.2025 को अपराध धारा 294,506,354 (क) (1) (ii) 12 पोक्सो एक्ट एवं 67-बी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मुंगेली पुलिस अधीक्षक, भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मुंगेली श्री मयंक तिवारी के मार्ग दर्शन पर विवेचना के दौरान प्रार्थी, पीड़िता एवं गवाहो का कथन लेख कर आरोपी का लगातार पता तलाश किया गया, सायबर सेल से तकनीकी माध्यम से आरोपी आदर्श सिंह को हिरासत में लिया गया, आरोपी से पुछताछ करने पर घटना को स्वीकार करने पर आरोपी द्वारा उपयोग में लाया गया मोबाईल को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी आदर्श सिंह पिता राणा प्रताप सिंह उम्र 23 साल निवासी बैहसरी थाना दाढी जिला बेमेतरा हाल मुकाम नया बस स्टैण्ड मुंगेली जिला मुंगेली छ.ग. को दिनांक 08.04.2025 के 13.00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिर० कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उपनिरीक्षक गिरजाशंकर यादव, उपनिरी. शोभा यादव प्र.आर.भुवन चतुर्वेदी, आर. मनोज टण्डन, रवि श्रीवास, योगेश यादव, विकास ठाकुर, अजय चन्द्राकर, रामकश्यप की अहम भुमिका रही।