*संगठन चुनाव की समीक्षा और निकाय व पंचायत चुनावों की रणनीति को लेकर भाजपा की मेराथन बैठकें हुईं*
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के सिलसिले में संगठन चुनाव की समीक्षा और नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा की मेराथन बैठकें रखी गईं।
पहले संगठन चुनाव की समीक्षा की गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, केंद्रीय संगठन चुनाव पर्यवेक्षक व सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, संगठन चुनाव प्रदेश प्रभारी खूबचंद पारख व जिला चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सभी जिलों के चुनाव प्रभारियों व सह प्रभारियों से प्रदेश प्रभारी श्री नवीन सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने एक-एक करके बैठक करके चर्चा की और उनके क्षेत्र में बूथ व मंडल में चुनाव की समीक्षा की। इसी के साथ जिला अध्यक्ष पद के लिए आए नामों पर प्रारंभिक चर्चा की। जिला अध्यक्षों के नामों के पैनल पर केन्द्रीय चुनाव समिति से चर्चा कर अंतिम निर्णय किया जाएगा।
*निकाय-पंचायत चुनावों को लेकर भी हुई बैठक*
संगठन चुनाव समीक्षा बैठक के तुरंत बाद नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु महामंत्रियों, संभाग प्रभारियों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, मध्यप्रदेश के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , खूबचंद पारख, सौरभ सिंह, भूपेंद्र सिंह सवन्नी , संभाग प्रभारी व सह प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में निकाय व पंचायत चुनाव में भाजपा की प्रभावी जीत के संबंध में मार्गदर्शन किया गया पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराए। बैठक में महामंत्री संगठन पवन साय जी , खूबचंद पारख जी, महामंत्री रामू रोहरा, रामजी भारती, भरत लाल वर्मा, रायपुर संभाग व पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह, दुर्ग संभाग व नगरी निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, संभाग प्रभारी , सहप्रभारी उपस्थित रहे।
*सर्वानुमति से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही : पटेल*
भाजपा के केंद्रीय संगठन चुनाव पर्यवेक्षक और खरगोन-बड़वानी के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान पार्टी की संगठन चुनाव प्रक्रिया के सुव्यवस्थित संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बूथ व मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब सर्वानुमति से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। जातिगत समीकरण के आधार पर, कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर, पूर्व पदाधिकारी के काम के आधार पर पूरे जिले की आवश्यकता के आधार पर चयन किया जाएगा। संगठन चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पार्टी के प्रमुख लोग बैठकर विचार कर रहे हैं। इस पर निर्णय कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर, संगठन के आधार पर सबकी सहमति से लिया जाएगा। श्री पटेल ने कहा कि जो भी निर्णय बैठक में होगा, उसे दिल्ली भेजकर केंद्रीय नेतृत्व से विचार कर प्रक्रिया पूरी किं जायेगी। श्री पटेल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं के विचार के आधार पर संगठन को गढ़ा जाता है। निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के आधार पर हमने चर्चा की है। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट