*Breaking: राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, एसीबी टिम की बड़ी कार्रवाई! दो RI पर 50 हजार रिश्वत का आरोप*

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय में RI राजस्व निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि राजस्व निरीक्षक ने जमीन संबंधित कार्यों के लिए उससे ₹50 हजार रुपए की मांग की थी। वही इस कार्रवाई में दूसरा राजस्व निरीक्षक मौके से फरार गया,कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में राजस्व निरीक्षक भागते हुए दिख रहा है।
जानिए पूरा मामला -
GPM जिले की ग्राम अंदुल गौरेला निवासी शिकायतकर्ता रंजीत सिंह राठौड़ ने एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी के उनके एक जमीन के बटांकन और सीमांकन कार्यों के कामों के लिए राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन और (RI) राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज ने पैसों की मांग की है। इस काम के लिए पिछले 4 महीने वो RI के चक्कर काट रहा था।
लगातार मुलाकात करने के बाद भी राजस्व निरीक्षक ने शिकायतकर्ता रंजीत सिंह राठौर का काम नहीं किया वही दोनों निरीक्षक द्वारा लगातार पैसों के लिए दबाव बना रहे थे जिससे परेशान होकर पीड़ित ने ऐसी एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी। शिकायत के बाद राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन को एंटी करप्शन ब्यूरो के टीम ने ट्रैप किया, शिकायतकर्ता ने आरआई को ₹50 हजार की रकम दिया जिसके बाद एसीबी की टीम ने राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन को गिरफ्तार कर लिया इस कार्रवाई के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। वहीं इस मामले का दूसरा RI घनश्याम भारद्वाज मौके से फरार हो गया जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में RI घनश्याम भारद्वाज मौके से भागते नजर आ रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों राजस्व निरीक्षकों पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
ब्यूरो रिपोर्ट