*सात जुआरी जुआ खेलते पकड़ाए, सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई*
बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने सात जुआरियों को पकड़ा। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तलापारा कादिर के घर के पास सात जुआरी जुआ खेलने रहे थे जिन्हें पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई है।
पकड़े गए जुआरी
01. शेख जुनैद पिता शेख शहबुद्दीन उम्र 23 साल नि० अनुरागी मस्जिद तालापारा
02. इशाद अहमद पिता नियाज अहमद उम्र 28 साल नि0 फैजनगर तालापारा
03. नसीम अली पिता पीर अली उम्र 32 साल नि० तैबा चौक तालापारा
04. इम्तियाज करैशी पिता फयाज कुरैशी उम्र 40 साल नि० तालापारा
05. सरफराज कुरैशी पिता फयाज कुरैशी उम्र 28 साल नि० तालापारा
06. मोहम्मद शमी उल पिता मोहम्मद आफताब आलम उम्र 40 साल नि0 खानबाड़ी तालापारा
07. गुड्डू कुरैशी पिता नजीन कुरैशी उम्र 48 साल नि० तालापारा शामिल हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट