*शहीदों के बच्चों को बड़े परीक्षाओं के लिए मुफ्त में मिलेगी में मिलेगी कोचिंग की सुविधा, कंपटीशन कम्युनिटी के विशेषज्ञ देंगे मार्गदर्शन*
बिलासपुर।शहीदों के बच्चों को मुफ्त में बड़े परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि बच्चे बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें और सफल होकर अपने पिता की तरह खुद देश सेवा में भूमिका अदा कर सकें।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कम्पटीशन कम्युनिटी के डायरेक्टर सैय्यद ओबैद अकबर,सेंटर हेड मयूर कस्तूरी और एफ एम ग्रुप के सीईओ मृणाल शर्मा ने बताया कि यह नया प्रयास शहीदों के परिवारों के लिए प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिन छात्रों के अभिभावक , जो किसी सैन्य सेवा में रहे है जैसे - आर्मी,सीआरपीएफ समेत अन्य जो साल 2022 या उसके बाद किसी भी हमले अथवा दुर्घटना में शहीद हुए हैं। उन्हें सभी ऑफलाइन ऑनलाइन कोर्सेज निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। वे सभी छात्र जो 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं,तथा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते है। उन्हें अलग अलग कोर्सेस उपलब्ध करवाए जाएंगे। ऑफलाइन कोर्स बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में कराया जा रहा है।
सीजीपीएससी इंट्रीग्रेटेड,सीजी पीएससी मेंस,सीजी पीएससी प्रीलिम्स 23, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, छत्तीसगढ़ व्यापम समेत अन्य परीक्षा की तैयारी निशुल्क कराई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को प्राइमरी वेरिफिकेशन के तहत कुछ जरूरी प्रमाण पत्र अथवा दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा। जिसमे प्रमुख रूप से आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
अभिभावक नियुक्ति प्रमाण पत्र, अथवा सेवा प्रमाण पत्र,
अभिभावक मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इसमें नियम एवं शर्ते ये है कि एक परिवार से केवल एक ही छात्र का चयन किया जाएगा।
एक छात्र को हमारे द्वारा संचालित सभी कोर्सेज में से किसी भी एक कोर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। ऑफलाइन कोर्स हेतु छात्र जिस भी वर्ष सेशन में एडमिशन लेंगे उसे उसी संस्थान एवं सेंटर में कोर्स कंप्लीट करना होगा अन्यथा अन्य सेशन अथवा सेंटर पर उसे कोर्स पूर्ण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।ऑनलाइन कोर्स हेतु वेलिडिटी उतने ही समय की होगी जितना कि उस कोर्स हेतु निर्धारित की गई है। सब्सक्रिप्शन मोड वाले कोर्स हेतु छह माह फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट