*महापौर और पार्षद को लेकर सैकड़ों दावेदार, दोनों पार्टियों के नेता टिकट के लिए लगा रहे हैं जोर, कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह से नामांकन लेने दावेदारों की भीड़! देखिए खास रिपोर्ट*

*महापौर और पार्षद को लेकर सैकड़ों दावेदार, दोनों पार्टियों के नेता टिकट के लिए लगा रहे हैं जोर, कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह से नामांकन लेने दावेदारों की भीड़! देखिए खास रिपोर्ट*

बिलासपुर। जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महापौर और पार्षद के दावेदार सामने आने लगे है। बिलासपुर नगर निगम के पूरे 70 वार्ड में सैकड़ो की संख्या में दावेदार पार्षद पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं एक-एक वार्ड में दस दस 15 दावेदार सक्रिय है।

हालांकि भाजपा कांग्रेस से एक-एक प्रत्याशियों को मौका मिलेगा इसके साथ ही निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमाने पूरी मुस्तैदी से तैयार है। महापौर को लेकर भी दोनों पार्टियों से दावेदार जोर लगा रहे हैं। हालांकि मेयर को लेकर कैंडिडेट का अंतिम फैसला पार्टी तय करेगा। दोनों ही पार्टी में महापौर के दावेदारी करने वाले नेता बड़े नेताओं से जोर लगा रहे हैं। एक तरफ शहर के वार्डों में युवा चेहरा भी सक्रिय है तो वहीं महिला नेत्री वार्डों में पीछे नहीं है, महिला आरक्षित सीटों पर वे टिकट के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।

निगम चुनाव लड़ने दावेदार मंगलवार को नगर निगम में अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा किए हैं, जिनमें से कुछ लोगों को नगर निगम से NOC जारी भी कर दिया गया है।

कांग्रेस में मेयर पद के लिए लंबी फौज
मंगलवार को कांग्रेस प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर दावेदारों की जानकारी ली तो वही पार्षद के दावेदारों की भी भीड़ कांग्रेस कार्यालय में जुटी रही।

भाजपा कल और परसों में कर देगी मेयर और पार्षद के नामों का ऐलान

उधर भारतीय जनता पार्टी पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा 23 जनवरी को और मेयर प्रत्याशियों की घोषणा 25 जनवरी तक कर देगी, उधर जिले में बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।दावेदारों की भीड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय में देखी जा सकती है। नामांकन लेने के लिए सुबह १०:३० से दोपहर ३:०० बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जिला कार्यालय परिसर में चाक चौबंद व्यवस्था के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्यक्ष प्रणाली से होने वाले मेयर चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर है। वहीं नगरीय निकाय और नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत का चुनाव इस साल EVM मशीन से होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट