*राजस्व पखवाड़ा 7 अप्रैल से,तैयारी पूर्ण: पहले दिन 24 ग्रामों में लगेंगे शिविर,कलेक्टर ने व्यापक प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश*

बिलासपुर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 7 अप्रैल से शुरू हो रहे राजस्व पखवाड़ा की तैयारी पूर्ण हो गई है। प्रथम चरण में 7 अप्रैल से 21 अप्रैल तक विभिन्न ग्रामों में शिविर लगेंगे। प्रथम दिवस 7 अप्रैल को जिले की सभी तहसीलों में 24 शिविर आयोजित किये जाएंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों के अनुरूप शिविर के लिए एजेण्डा जारी कर दिए हैं। उन्होंने एजेण्डा के अनुरूप यथासंभव मौके पर ही काम निपटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिविर का कोटवारों और अन्य माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार करने को कहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण और किसान शिविरों का फायदा उठा सकें। कलेक्टर ने पखवाड़ा में प्राप्त समस्त आवेदनों का 30 अप्रैल 2025 तक अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित राजस्व शिविरों में राजस्व से संबंधित लोक सेवा गारण्टी के अंतर्गत लोक सेवाओं की समय-सीमा में कार्यवाही, अविवादित किस्म के नामांतरण एवं खाता विभाजन का 30 अप्रैल तक शतप्रतिशत निराकरण, सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई के समय-सीमा के बाहर के प्रकरणों का 30 अप्रैल तक शतप्रतिशत निराकरण, विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन के समय-सीमा के बाहर के प्रकरणों की त्वरित सुनवाई कर 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत निराकरण,, धारा 115 अंतर्गत अभिलेख त्रुटि हेतु आवेदन प्राप्त करना, राजस्व न्यायालयों में शून्य आवेदन वाले प्रकरण, शतप्रतिशत पेशी तिथि अपडेट करना, आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण, अधीनस्थ टेबलों का निरीक्षण, अकारण की गई त्रुटियों के लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्रवाई करना तथा भू-अर्जन प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जायेगा।
भू-अभिलेख के अंतर्गत स्वामित्व योजना के अंतर्गत भारतीय सर्वेक्षण विभाग से प्राप्त मैप का 30 अप्रैल को प्रकाशित करना, कोटवारों द्वारा विक्रय की गई सेवाभूमि के विरूद्ध समुचित कार्रवाई करना, अभिलेख शुद्धता, नक्शा बटांकन की 5 प्रतिशत प्रगति, भूमिस्वामी के खातों में आधार, मोबाईल नम्बर, किसान किताब एवं लिंग की प्रविष्टि का कार्य शतप्रतिशत किया जायेगा। आय, जाति, निवास संबंधी समस्त आवेदनों का शिविर स्थल पर ही लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाईन प्रविष्टि एवं समय-सीमा में शतप्रतिशत निराकरण किया जायेगा।
पहले दिन 7 अप्रैल को इन ग्रामों में लगेंगे शिविर
राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत पहले दिन 24 ग्रामों में शिविर लगाए जाएंगे। इनमें बिलासपुर तहसील के ग्राम गतौरी, जूना बिलासपुर में शेख गफ्फार स्कूल तारबहार, उरतुम, बेलतरा तहसील में बेलतरा, नेवसा, बिल्हा तहसील में मुरकटा, बोदरी में नगर पालिका भवन, मस्तुरी तहसील में रिस्दा, बेलटुकरी, डंगनिया, सीपत तहसील में खम्हरिया, धनिया, पचपेड़ी तहसील में ओखर, सोन, तखतपुर तहसील में पाली, बांधा, देवरीखुर्द, खम्हरिया, सकरी तहसील में सकर्रा, कोड़ापुरी, टाडा, सकरी, कोटा तहसील में सेमरिया, रतनपुर तहसील में मोहदा, उमरिया दादर, बेलगहना तहसील में टाटीधार एवं मानिकपुर में शिविर आयोजित किये जायेगे।
ब्यूरो रिपोर्ट