बीज एवं उर्वरकों के अग्रिम उठाव के लिए किसानों को किया जा रहा प्रोत्साहित,मानसून से पूर्व किसान बीज एवं उर्वरकों का कर ले उठाव

बीज एवं उर्वरकों के अग्रिम उठाव के लिए किसानों को किया जा रहा प्रोत्साहित,मानसून से पूर्व किसान बीज एवं उर्वरकों का कर ले उठाव

बिलासपुर/कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खरीफ वर्ष 2024 के लिए किसानों को बीज एवं उर्वरकों के अग्रिम उठाव के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज एवं उर्वरक समय पर प्राप्त हो, इस उद्देश्य से जिले के 114 सेवा सहकारी समितियों में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

 उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में इस वर्ष बीज वितरण का 30366 क्विंटल का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लेकिन अब तक सहकारी समितियों द्वारा 13663 क्विंटल बीजों का भण्डारण एवं 8214 क्विंटल बीजों का वितरण समितियों के माध्यम से किय जा चुका है।


 जिले के सहकारी समितियों को यूरिया 21600 मे. टन, सिंगल सुपर फास्फेट 6720 मे. टन, डी.ए.पी. 7020 मे. टन एन.पी.के. 3180 मे. टन, पोटाश 900 मे. टन कुल 39420 मे. टन का लक्ष्य प्रदाय हुआ है। जिसके तहत अब तक यूरिया 9820 मे. टन, सिंगल सुपर फास्फेट 1499 मे. टन, डी.ए.पी. 6475 मे. टन, एन.पी.के. 1548 पोटाश 444 मे. टन कुल 19786 मे. टन सेवा सहकारी समितियों में भण्डारण किया जाकर, अब तक यूरिया 4378 मे. टन, सिंगल सुपर फास्फेट 528 मे. टन, डी.ए.पी. 2418 मे. टन, एन.पी.के. 211 मे. टन, पोटाश 147 मे. टन कुल 7682 मे. टन का किसानों द्वारा अग्रिम उठाव किया गया है तथा कृषि विभाग के मैदानी अधिकरियों द्वारा लगातार किसानों को बीज व उर्वरक का अग्रिम उठाव हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
 उप संचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि वे बीज एवं उर्वरक का उठाव आवश्यकता अनुसार मानसून पूर्व कर लें, जिससे समितियों में पुनः भण्डारण के लिए जगह उपलब्ध हो सके एवं आवश्यकतानुसार बीज एवं उर्वरक किसानों को प्राप्त होता रहे। 

ब्यूरो रिपोर्ट