अलग ख़बर: खरसिया भाजपा प्रत्याशी से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे मंत्री उमेश पटेल,तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती है बीजेपी प्रत्याशी महेश साहू
रायगढ़। राजनीति में व्यक्ति को हमेशा सकारात्मक भाव रखना चाहिए इसका एक ताजा उदाहरण रायगढ़ में देखने को मिला। जहां प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी महेश साहू से उनके स्वास्थ्य देखने अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जाना व उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
चुनाव प्रचार के दौरान बिगड़ी थी महेश साहू की तबीयत-दरअसल बीते दिनों भाजपा प्रत्याशी महेश साहू विधानसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क कर रहे थे।अत्यधिक शारीरिक कमजोरी और नींद पूरा नहीं होने के कारण अचानक चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए पद्मावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाजपा प्रत्याशी महेश साहू को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है ।इसकी जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल भाजपा नेता महेश साहू से अस्पताल मिलने पहुंचे।राजनीतिक प्रतिद्वंदाता के बावजूद उमेश पटेल ने सकारात्मक परिचय देते हुए भाजपा नेता व अपने प्रतिद्वंदी महेश साहू के कुशल क्षेप जाना। इसके पहले भी उमेश पटेल कई ऐसे सामाजिक,सकारात्मक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। खरसिया विधानसभा से दो बार के विधायक है,उमेश पूर्व मंत्री स्व नंदकुमार पटेल के पुत्र है। उमेश पटेल इस बार भी खरसिया विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी है। वही महेश साहू बीजेपी के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। खरसिया विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है।
ब्यूरो रिपोर्ट