टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज 20 साल का गेंदबाज राशिद खान 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में टीम का मुख्य हथियार होगा.
युवा क्रिकेट राष्ट्र के रूप में अफगानिस्तान तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिसमें स्पिनर राशिद खान की भूमिका शानदार रही है और अगले स्तर पर जाने के लिए टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज 20 साल का यह गेंदबाज 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में टीम का मुख्य हथियार होगा.
टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में राशिद को टीम का सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज माना जाता है. राशिद खान भी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने विश्व कप में दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.’ अफगानिस्तान ने अभ्यास मैच में पाकिस्तान को हराया था.
Add Comment