*वेब सीरीज तांडव के खिलाफ एफआईआर दर्ज,लेखक और निर्देशक पर एफआईआर,धार्मिक भावनाओं को लेकर की गई है वेब सीरीज में टिप्पणी*

मुंबई-निर्देशक अली अब्बास जफर और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ वेब सीरीज तांडव(Tandav) के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं की खराब छवि दिखाई गई है, जिससे धार्मिक उन्माद भड़क सकता है। शिकायत में एमेजॉन प्राइम के इंडिया हेड ऑफ ऑरिजिनल कंटेंट अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा और एक अन्य अनाम व्यक्ति भी शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल जॉन, सोमेन बर्मा ने कहा, हजरतगंज की एक पुलिस टीम सोमवार को एफआईआर में नामित लोगों की जांच और पूछताछ के लिए मुंबई रवाना होगी। हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर में वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट (अमेजन) अपर्णा पुरोहित का नाम शामिल है। यह एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में दर्ज की गई हैं।
ब्यूरो रिपोर्टर
Add Comment