कानपुर-आखिर कार काल का अंत हो ही गया। बता दें कि गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया। आज सुबह विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था। यूपी एसटीएफ की टीम विकास दुबे को लेकर जैसे ही कानपुर पहुंची, वह गाड़ी में सुरक्षाकर्मियों के पिस्तौल छीनने लगा। इसी बीच बैलेंस बिगड़ने के बाद गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटते ही विकास दुबे भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग भी की। सुरक्षाकर्मियों ने भी अपने बचाव में गोलियां चलाई, जिसके बाद विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरक्षाकर्मी उसे लेकर जल्दी अस्पताल पहुंचे। थोड़ी देर बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment