नई दिल्ली:-यूपीएसई ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 31 मई को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण की वजह से परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा 20 मई को की जाएगी।संघ लोक सेवा आयोग का कहना है कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा स्थिति का जायजा लेने के बाद 20 मई को की जाएगी। गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है, जो कि 17 मई तक है।यूपीएसई सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पहले इसी हफ्ते जारी होने थे, लेकिन अब इस परीक्षा को ही स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा के बाद एडमिट कार्ड के जारी होने की जानकारी दी जाएगी। यूपीएसई का कहना है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा देने वाले कई उम्मीदवारों ने आयोग से परीक्षा को स्थगित करने का निवेदन किया था।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment