ऑल आउट एक शानदार पे-पर-व्यू था जो काफी लंबा चला था। शो के अंत में क्रिस जैरिको ने एडम पेज को हराकर AEW की वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। सभी फैंस के दिमाग में सिर्फ यही सवाल है कि ऐसा क्यों हुआ है। सभी ने ये उम्मीद की थी कि पेज इस मैच में जीत जाएंगे। उनकी उम्र भी कम है, वह कंपनी के नए चेहरे हैं और आने वालों सालों में AEW को एक बड़ी कंपनी बनाने में मदद कर सकते हैं।
Add Comment