पाकिस्तानी सीमा से भारत में घुसा विमान, भारतीय लडाकू विमानों ने घेरकर जयपुर में उतारा

पाकिस्तानी सीमा से भारत में घुसा विमान, भारतीय लडाकू विमानों ने घेरकर जयपुर में उतारा

 नई दिल्ली: वायुसेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान से जार्जिया के एक एएन- 12 विमान के प्रवेश करने पर उसे पकड़ लिया और उसे जयपुर हवाईअड्डा पर उतरने के लिए बाध्य कर दिया। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह विमान अपना रास्ता भटक गया था। 


Mor News

Related Post

Add Comment