सलमान खान की मल्टीस्टारर मूवी भारत के बाद दबंग 3, इंशाअल्लाह पाइपलाइन में हैं. सूत्रों का कहना है कि सलमान खान एक और मजेदार प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं. वे BSF जवान की बायोपिक में काम कर सकते हैं.
सलमान खान का फिल्मी ग्राफ बेस्ट फेज में है. उनके फिल्म सलेक्शन में बीते सालों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. एक्शन, कॉमेडी के अलावा वे गंभीर किरदारों में भी दर्शकों की पसंद बने हुए हैं. सलमान की मल्टीस्टारर मूवी भारत के बाद दबंग 3, इंशाअल्लाह पाइपलाइन में हैं. अब सूत्रों का कहना है कि सलमान खान एक और मजेदार प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं. वे BSF जवान की बायोपिक में काम कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान भारत के इर्द गिर्द घूमने वाली कहानियों से खासा इंप्रेस हैं. हाल ही में एक बड़े बैनर ने एक्टर को एक बायोपिक फिल्म के लिए अप्रोच किया है. इस फिल्म की कहानी एक बीएसएफ जवान की जिंदगी पर आधारित होगी. कहानी कश्मीर में सेट होगी. सूत्रों के अनुसार, ये एक भारतीय सैनिक के साहस और प्रेरणा की कहानी है. जिसने 12-14 साल पहले खुद के दम पर मुजाहिद्दीन के आतंकियों का पूरा कैंप तबाह किया था.
Add Comment