"आकाशिय बिजली की चपेट में आने 10 झुलसे एक कि मौके पर मौत"

"आकाशिय बिजली की चपेट में आने 10 झुलसे एक कि मौके पर मौत"

 जांजगीर– शुक्रवार की शाम रिमझिम बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। वहीं ११ लोग बुरी तरह से झुलस गए। सभी गंभीर रूप से घायलों को चांपा के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहली घटना बम्हनीडीह थाना अंतर्गत रोहदा की है। जहां रानी बरेठ पिता राधेलाल बरेठ (१७) शुक्रवार की शाम ३ बजे स्कूल से घर आई। उसके माता-पिता खेत गए हुए थे। रानी अपनी मां को बुलाने खेत जा रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे युवती बुरी तरह झुलस गई। किशोरी को डायल 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी घटना कोरबा जिले के उरगा थानांतर्गत ग्राम मोहरा की है। किसान हरि सिंह कंवर ४५ शुक्रवार की शाम को खेत गया था। खेत से लौटकर वह तालाब में हाथ पांव धो रहा था। इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। उसे गंभीर अवस्था में चांपा के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह कोरबा जिले के करतला थानांतर्गत ग्राम देवलापाठ में पांच लोग गाज की चपेट में आ गए। प्रभावितों में अयोध्या प्रसाद, परमेश्वर, सोनकुंवर, इतवारा बाई, चिचोली हैं जो शुक्रवार को पैदल अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान गाज की चपेट में आ गए। उन्हें गंभीर अवस्था में मिशन अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया है। इसी तरह चांपा पीआईएल के पीछे निवासरत सबरियाडेरा निवासी बुधवारा, लालाराम, राधा बाई, बिसेसर एवं कुमारी बाई अपने घर में ही थे। उनके घर में आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वे झुलस गए। उन्हें गंभीर अवस्था में मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज जारी है।
 
ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post

Add Comment