"गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर तो रायपुर में भूपेश बघेल करेंगे ध्वजारोहण"

"गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर तो रायपुर में भूपेश बघेल करेंगे ध्वजारोहण"

 (राजू शर्मा)रायपुर/बिलासपुर

बिलासपुर/-
प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, पर्यटन ,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू 14 और 15 अगस्त को बिलासपुर और दुर्ग जिले के भ्रमण पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 14 अगस्त को सुबह 9 बजे रायपुर से प्रस्थान कर 11 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुंचेंगे। वे यहां 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। 12 से 1 बजे तक बिलासपुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे।  दोपहर 1 से 2 बजे तक स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति सभा भवन में कृषक ऋण माफी त्यौहार कार्यक्रम में शामिल होंगे। गृह मंत्री शाम 4 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर 4.45 बजे रतनपुर पहुंचेंगे। यहां मां महामाया  मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन करेंगे। शाम 5.45 बजे रतनपुर से प्रस्थान कर 6.15 बजे बिलासपुर आएंगे। वे 15 अगस्त को सुबह 9 से 11 बजे तक पुलिस परेड ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित  स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 11.30 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर 3.30 बजे निवास स्थान दुर्ग पहुंचेंगे।
इसके साथ ही दुर्ग में 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ध्वजारोहण करेंगे।जांजगीर-चाम्पा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ध्वजारोहण करेंगे।रायगढ़ में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेगे।
 
ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post

Add Comment