"विदेसी दूल्हे के चक्कर मे फाँसी युवती ने गवाय 1 लाख रुपए"

"विदेसी दूल्हे के चक्कर मे फाँसी युवती ने गवाय 1 लाख रुपए"

 ब्यूरो रिपोर्ट(बिलासपुर)

बिलासपुर। वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से संपर्क कर इंग्लैंड के एक युवक ने बिलासपुर की एक युवती को शादी का झांसा देकर एक लाख पैतीस हजार का चूना लगा दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
पुलिस के अनुसार सरकंडा विजयपुरम की रहने वाली एक युवती को जीवन साथी वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से इंग्लैंड के LEO RUDRA  नाम के युवक ने रिक्वेस्ट भेजा। जिसे स्वीकार करने के बाद दोनों में व्हाट्सएप बात होने लगी। युवती का आरोप है कि इसी बीच उसने व्हाट्सएप से शादी का प्रस्ताव रखा और 21 जुलाई को मिलने केेेे लिए भारत आने की बात कही। दूसरे दिन 22 जुलाई को शालिनी नामक एक लड़की का मोबाइल नंबर 9987773427 फोन आया। उसने बताया कि आपके दोस्त एयरपोर्ट में फंस गया है। वह बहुत सारे रूपए लेकर भारत आया है। कस्टम ड्यूटी अदा करने बाद दोस्त को छोडने की बात कही और विभिन्न बैक खाता में एक लाख पैतीस हजार रूपए जमा करवा लिये। लगातर रूपए की मांग के बाद संदेह होने पर पीडित युवती ने ब्रिटेन के उच्चायुक्त से संपर्क की, तब पता चला कि उसके साथ धोखाधडी हुआ है। युवती की शिकायत पर सरकंडा पुलिस धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Related Post

Add Comment