"माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोगरगढ़ में 10 करोड़ रुपय की लागत से नया रोप-वे तैयार सीएम भूपेश करेंगे शुभारंभ"

"माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोगरगढ़ में 10 करोड़ रुपय की लागत से नया रोप-वे तैयार सीएम भूपेश करेंगे शुभारंभ"

 डोंगरगढ़– मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में नवनिर्मित रोप-वे का ट्रायल शुरू हो गया है। नवरात्र के दौरान सीएम भूपेश बघेल रोप-वे का शुभारंभ करेंगे। 10 करोड़ रूपए की लागत से आधुनिक तकनीकी से नए रोप-वे को तैयार किया गया है। अब प्रति घंटे 500 से ज्यादा श्रद्धालु रोप-वे का इस्तेमाल कर सकेंगे। रोप-वे को मेंटनेंस के लिए अभी बंद किया गया है। मेंटनेंस के बाद इसमें 10 करोड़ रूपए की लागत से नए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। नवरात्रि में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होती है। इसी दौरान इसे शुरू किया जाएगा।

बता दें रोप-वे में कुछ हादसे भी हो चुके हैं, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इन्हीं हादसो को गंभीरता से लेते हुए मंदिर प्रशासन ने रोप-वे के नवनिर्माण और मेंटेनेंस का काम कर रहा है।
 
ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post

Add Comment