*किसानों ने फोन कर कृषि मंत्री से की शिकायत,चंद घंटों में हुआ निराकरण*

*किसानों ने फोन कर कृषि मंत्री से की शिकायत,चंद घंटों में हुआ निराकरण*

पथरिया - (रवि निर्मलकर) छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सरकार है और यहाँ मज़दूर और किसानों को ही सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अनेको कार्यक्रमो में अपने उद्बोधन में यह बातें दोहराई है । जिसे उनके केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने चरितार्थ भी कर दिखाया है। गुरुवार के दिन मुंगेली जिले के पथरिया विकाशखण्ड अंतर्गत ग्राम बावली के किसानों ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के नंबर पर फोन लगाया और अलग अलग किसानों द्वारा खेतो में बोए गए धान में फैल रही बीमारी के संबंध में अवगत कराया । साथ ही शासन द्वारा जारी किसान हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करने से किसी भी प्रकार का जवाब नही मिलना बताया। जिस पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने ना सिर्फ किसानों की बाते ध्यान से सुनी बल्कि किसानो को कुछ देर अपने खेत के पास रुकने की बात कही । फोन काटने के चंद घण्टो बाद ही वाहन में सवार जिला कृषि विभाग के अधिकारी पहुँचे और किसानों के समस्याओं का निराकरण किया। जिसके बाद उपस्थित किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता देखने को मिली । किसानों ने कहा कि एक छोटे से गाँव के किसान की बात मंत्री ने सुनी और उसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही की ,इससे बड़ी बात हम किसानों के लिए और क्या हो सकती है । छत्तीसगढ़ में अब हकीकत में किसानों की सरकार आई है। जहाँ एक छोटा सा किसान भी अपनी परेशानियो को शासन के सामने बता सकता है ।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल और कृषि मंत्री माननीय रविन्द्र चौबे के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण के लिए पूरे प्रदेश के सभी जिलों में किसान हेल्प लाइन नंबर की शुरुवात की है। बावली के किसानों ने बताया कि उनके खेतो में बोए गए धान की ऊपरी हिस्सा सूखने के समान हो गया था । जिसकी जानकारी देने और समाधान के लिये सरकार द्वारा जारी किसान हेल्प लाइन नंबर 07755264180 में अनेको बार संपर्क किया गया। लेकिन इस नंबर पर फोन स्वीकार नही किया गया । इससे किसानों ने हताश होकर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया और उन्हें सभी बातों से अवगत कराया। इसके थोड़ी ही देर बाद मुंगेली कृषि विभाग के उपसंचालक डी के व्यवहार ,कृषि वैज्ञानिक तरुण कुर्रे ,सहायक संचालक वीणा ठाकुर और पथरिया ब्लॉक के कृषि विकास अधिकारी के एल मनहर ग्राम बावली पहुँचे । ग्राम बावली में सभी अधिकारी संबंधित किसानों के खेतों तक पहुँचे और फसलों का जायजा लिया। जहाँ अलग अलग किसानों द्वारा लगभग चार सौ एकड़ में बोए गए विशेषकर महामाया और आंशिक रूप से स्वर्णा धान के फसलों को बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट से प्रभावित होना पाया गया। विकाशखण्ड कृषि विकास अधिकारी के एल मनहर ने बताया कि अभी क्षेत्र में लीफ ब्लाइट नामक बैक्टीरिया फैली हुई है , जिसके कारण फसलों में ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है । इसके उपचार के रूप में यदि संबंधित किसान के पास खेत से पानी खाली करने की सुविधा हो तो पानी निकाल कर फसलों में 10 किलो प्रति एकड़ पोटाश खाद डालना होगा । साथ ही 20 ग्राम प्रति एकड़ स्ट्रेप्टोसाइक्लिन नामक दवा का छिड़काव करने हेतु सुझाव दिया गया। कृषि अधिकारी ने बताया कि जिन किसानों के पास पानी खाली करने की व्यवस्था ना हो तो भी वे इन उपायों के माध्यम से उक्त समस्याओं से निजात पा सकते है । निरीक्षण के लिए आई टीम द्वारा लगभग 400 एकड़ से ज्यादा रकबे को इस बीमारी से प्रभावित पाया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम बावली के ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी राजेश कुर्रे , किसान मोतीलाल साहू , युवा जागेश्वर साहू , बैसाखू, अशोक कुमार, मोहित राम ,केदारनाथ , राजकुमार साहू , शत्रुघ्न समेत अनेको किसान उपस्थित रहे । 


Related Post

Add Comment