रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बुधवार को प्रदेश में 2269 कोरोना मरीज मिले। वहीं सिर्फ रायपुर में ही एक हज़ार के करीब मरीज मिले है। अब प्रदेश में टोटल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 35683 और टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 17164 है। वहीं 653 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि 12 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
प्रदेश के जिलों मे मिले कोरोना मरीज-
प्रदेश में आज मिले 2269 मरीजों में रायपुर से 975, दुर्ग से 218, बिलासपुर 215, रायगढ़ से 156, राजनांदगाव 101, महासमुंद 80, बालोद 66, धमतरी 59, जांजगीर-चांपा 51, बलौदाबाजार 40, कोरबा 38, बीजापुर 35, बस्तर 29, सरगुजा 29, मुंगेली व जशपुर 21-21, सुकमा 17, गरियाबंद 10, कोण्डागांव दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 7-7, सूरजपुर 5, अन्य राज्यों से 4 मरीज मिले है।
12 संक्रमित ने तोड़ा दम-
आज कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गयी है, इनमे रायपुर से 5, दुर्ग में 1, रायगढ़ 2, भाटापारा 1, जगदलपुर में 1 की मौत हुई है। जबकि एक नवजात समेत 2 मरीज अन्य राज्य के हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment