रायपुर-राज्य सरकार ने अनुभवी आईएएस रेणु जी पिल्ले को अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आईएएस रेणु जी पिल्ले के प्रभार सम्भालने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह प्रभार मुक्त हो जाएंगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि, निहारिका बारिक सिंह दो साल के चाइल्ड केयर लीव पर जा रही हैं। इस कारण उनके जगह सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की बागडोर अनुभवी आईएएस रेणु जी पिल्ले को सौंपी है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने अनुभवी आईएएस पर भरोसा जताते हुए महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment