बिलासपुर- तखतपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गाँव में श्रीमती हर्षिता पाण्डेय सतत् दौरा कर प्रभावित परिवारों से मिल रही है ,सोमवार को कोड़ापुरी- बरदूला पारा के प्रभावित ज़रूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरीत किया l
साथ ही बाढ़ की विनाशलीला झेल रहे प्रभावितो के लिए उन्होंने मकान के मुवावजे के रूप में मकान निर्माण,प्रभावित परिवारो को ६ माह राशन जिनके कार्ड नहीं उन्हें भी राशन,जब तक टूटे मकान का निर्माण नहीं हो जाता तब तक शासन इनके रहने के लिए शासकीय भवनो में व्यवस्था दे तथा इनके लिए नियमित स्वस्थ शिविरो को लगने की माँग की तथा पनिया अकाल से फ़सल नुक़सान के एवज़ में किसानो को फ़सल के उचित दाम के रूप में राशि दिए जाने की बात कही l
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment