*पीड़ितों को जल्द मिलेगा मुआवजा,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे में निकले कलेक्टर एल्मा और छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला*

*पीड़ितों को जल्द मिलेगा मुआवजा,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे में निकले कलेक्टर एल्मा और छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला*

पथरिया - (रवि निर्मलकर) विकाशखण्ड पथरिया के  शिवनाथ नदी किनारे स्थित गांव मदकू,बड़ियाडीह, मोतिमपुर में बाढ़ के कारण पानी घुसने से ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।  जिससे वहा के फसल एवं लोगो के मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है। प्रभावित गांव में सैकड़ो लोग फसे हुए थे,जिनके बचाव के लिए मुंगेली जिला प्रशासन सहित बिलासपुर की रेस्क्यू टीम दिनभर राहत और बचाव कार्य में लगे रहे । नदी का अतिरक्त पानी गाँव मे घुस जाने से लोग अपने आशियाने छोड़ कर भागने लगे।  धीरे धीरे जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया कि आसपास का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया और चारो ओर पानी ही पानी दिखने लगा। पथरिया तहसीलदार हरिओम द्विवेदी ने बताया कि मदकू द्वीप के बीच फंसे पुजारी परिवार के छह सदस्यों और अन्य 80 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया और उनके भोजन पानी की व्यबस्था की गई।  

निरीक्षण में पहुँचे कलेक्टर और छाया विधायक-

         रविवार के दिन बाढ़ ग्रस्त मदकू और बड़ियाडीह का दौरा करने मुंगेली जिला कलेक्टर पी एस एल्मा और क्षेत्र के छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला मौके पर पहुँचे । जहाँ जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही बचाव कार्यो का निरीक्षण किया। वही कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला ने पीड़ितों से मिलकर उनके खाने पीने और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया । साथ ही मौके पर कलेक्टर से चर्चा करते हुए पीड़ित परिवार के लोगो और क्षतिग्रस्त फसल वाले किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की बात कही।  इस अवसर पर एडिशनल एसपी मुंगेली चंदेल और सी डी तिर्की ,एसडीएम अनुराधा अग्रवाल,तहसीलदार हरिओम द्विवेदी,सरगांव नायब तहसीलदार खांडे,थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नेतराम साहू,जिला कांग्रेस भविन्दर पाल हुरा, सुनील यादव,सरपच माखन बंजारे,सहित आदि लोगो ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया । दिनरात चले बचाव कार्य मे राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी  निरंतर लगे रहे ।जिसकी राजेन्द्र शुक्ला जी ने प्रशंसा की।

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment