रायपुर-प्रदेश में रविवार को भी कोरोना का कहर जारी है। रात 11 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में 231 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह रविवार को कुल 1346 मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। रात 11 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन अनुसार रायपुर से 151, महासमुंद से 19, सूरजपुर से 14, बस्तर से 12, रायगढ़ से 11, बेमेतरा से 7, बालोद से 6, कबीरधाम से 3, दुर्ग, गरियाबंद व कोरबा से 2—2, धमतरी व बलौदा बाजार से 1—1 मरीज शामिल है। वहीं रविवार को 485 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए और 7 मरीजों की मौत हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment