रायपुर-छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1157 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनमें रायपुर जिले से सर्वाधिक 401 मरीज सामने आए हैं। राहत की बात है कि, 709 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, लेकिन 8 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में एक्टिव केस 12313 हो चुके हैं। आज दुर्ग जिले से 172, राजनांदगांव व बिलासपुर से 66-66, बस्तर से 59, धमतरी से 44, सुकमा से 43, जांजगीर-चांपा से 41, रायगढ़ से 40,महासमुंद व कांकेर से 27-27,नारायणपुर से 23, कबीरधाम व बीजापुर से 21-21,गरियाबंद से 18 व बालोद व कोरिया से 15-15,बलौदाबाजार से 14,सरगुजा से 9, बेमेतरा से 8,मुंगेली व जशपुर से 7-7,कोरबा व दंतेवाड़ा से 4-4,सूरजपुर से 3, कोंडागांव से 2 मरीजों की पहचान हुई है
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment