*राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र ने पथरिया ब्लाक के सिलतरा में किया फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन*

पथरिया - हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद के जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बिलासपुर जिला युवा समन्वयक राहुल सैनी के निर्देशानुसार पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिलतरा में फिट इंडिया कैम्पेन के तहत 1600 मीटर का फिट इंडिया फ्रीडम रन का युवा दौड़, पथरिया ब्लॉक के नेशनल यूथ वालेंटियर अजय यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ अजय यादव ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित आयोजन कियर जा रहे है उन्होंने कहा कि फिट इंडिया कैम्पेन का शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले वर्ष 29 अगस्त 2019 किया गया था इस अभियान का उद्देश्य फिटनेस के साथ साथ स्वास्थ्य में संतुलन बनाये रखने और खेल को बढ़ावा देना है कि कैसे ग्रामीण इलाके के बच्चे खेल के माध्यम से अपना फिटनेस तो रखेंगे साथ ही प्रतिभागियों का भी उदय होगा इस 1600 मीटर युवा दौड़ में प्रथम स्थान धर्मेंद्र ध्रुव ने प्राप्त किया,द्वीतीय स्थान अजय मरकाम वही तृतीय स्थान नीलेश नेताम ने प्राप्त किया टॉप तीन को शील्ड व स्वच्छता कैफ पहनाकर पुरस्कार दिया गया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सिलतरा के सरपंच प्रतिनिधि राजेश साहू, नीतीश सिंह वर्मा,कमल वर्मा,स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के कुशाल यादव,खुशाल जायसवाल,ग्राम के युवा करन साहू, बृजेश ध्रुव,दिमेंद्र नेताम,पुनाराम साहू, अभय जायसवाल,कुबेर,भीखू साहू, कामन्ता साहू, शिवराज वर्मा, घनश्याम साहू, गुलशन साहू, चैन सिंह मरावी, आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment