*उसलापुर में हुए महिला सचिव के मर्डर में पुलिस ने किया खुलासा,बेटी ही निकली इस पूरे घटनाक्रम की मास्टरमाइंड दो अन्य लोगो को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार,देखिएmornews*

बिलासपुर-कुछ दिनों पूर्व उश्लापुर में हुए मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है,मृतका की बेटी ही निकली इस पूरे घटना की मास्टमाइंड,पिछले दिन हुए उसलापुर निवासी पंचायत सचिव चन्दना डडसेना की हत्या के आरोप में उसकी बेटी, प्रेमी और मौसेरी बहन को हिरासत में लिया और पूछ ताछ किया गया। पिछले दिनों हुए अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करते हुए,बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने जानकरी दी की उसलापुर निवासी पंचायत सचिव चंदना डडसेना का शव उसके निवास स्थान से 25 अगस्त को मिला था, हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी,इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस को मृतका की बेटी पर शक था तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अलग-अलग पहलुओं पर पूछ ताछ किया, उसकी बेटी और बेटी के प्रेमी से पूछताछ की गई तो पता चला कि,मां द्वारा आए दिन रोका टोकी करने और प्रेमी से शादी नहीं करवाने को लेकर बेटी अपनी मां से नाराज चल रही थी,इस लिए उसने ये कदम उठाया,हत्या वाले दिन उसने अपनी मां को 9 नींद की गोलियां चाय में मिलाकर खिला दी थी, जिसके बाद मृतिका की बेटी और उसके प्रेमी के साथ उसकी मौसेरी बहन ने मिलकर चंदना डडसेना की हत्या कर दी थी,फिर तीनो घूमने कोटा चले गए,जहां से उनकी बेटी घर नहीं लौटी बल्कि नानी के घर चली गई और पड़ोसी को फोन कर घर का हाल-चाल जानने भेजा,इतना ही नहीं हत्या के बाद मौके पर पहुंची उनकी बेटी बार-बार सारबहरा निवासी किसी जयकरण सिंह का नाम ले रही थी,ताकि इस पूरे मामले को भटकाया जा सके लेकिन उनकी ये कोई काम नही आया और होशियारी धरी की धरी रह गई, पुलिस ने मामले में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी बेटी उसके प्रेमी और मौसेरी बहन को हिरासत में ले लिया है साथ ही हत्या में प्रयुक्त सामानों को भी जप्त कर लिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment