*तीजा पर्व पर हर्षिता पांडेय के निवास में की गई पूजा अर्चना,अखण्ड सौभाग्य के साथ प्रदेश की खुशहाली की कामना की,देखिए mornews*

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ में तीज महापर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।आज इस तीज (हरतालिका)पर्व के अवसर पर हर्षिता पाण्डेय के निवास पर तिहारिन महिलाओं ने फुलेरा सज़ा कर,भगवान शिव जी के शिवलिंग की पुजा अर्चना किए, एवं तीज की कथा का श्रवण किया,हर्षिता ने समस्त तीज व्रत करने वाली बहनो को बधाई देते हुवे उनके अखंड सौभाग्य की कामना की, साथ ही इस कोरोना एवं बाढ़ अपदा के समय सभी के सुरक्षा एवं मंगल की कामना करते हुवे सभी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की भी शुभकामनाए दी। इस अवसर पर सरिता चौबे,दीप्ति बिसेंन,परमजीत कौर, आरती जैन,हेमा अग्रवाल एवं दीपिका थीते ने विशेष रूप से पूजन किया l
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment