रायपुर- विवादों में रहने वाले डॉ. एस आदिले के खिलाफ डीकेएस अस्पताल में कार्यरत एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रायपुर एसएसपी को दिए गए शिकायत पत्र में युवती ने आरोप लगाया है कि नौकरी के नाम पर डॉ. आदिले उसे अपने साथ घर ले गया। उसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित युवती कांकेर जिले की रहने वाली है और दिसंबर साल 2017 में परीक्षा देने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी। जहां तत्कालीन डीन डॉ.आदिले से उसका परिचय हुआ। युवती ने डॉ आदिले से नौकरी के लिए मदद मांगी थी, तो आदिले ने उसे अपना विजिटिंग कार्ड दिया। इसके बाद उसकी डॉ आदिले से बातचीत जारी थी। युवती के मुताबिक 6 जनवरी 2018 को किसी काम से रायपुर आई थी। रायपुर आऩे के बाद डॉ आदिले को कॉल कर अपने रिजल्ट के बारे में पूछा कि कब तक आएगा। वह कहां है पूछने के बाद आदिले वहां पहुंचा और नौकरी के संबंध में बातचीत करना है कहकर अपनी स्कूटी में बैठाकर घर ले गया। घर में उसकी बेटी समेत सभी लोग मौजूद हैं। यह कहकर डॉ. आदिले उसे घर लेकर पहुंचा था। लेकिन जब युवती ने देखा कि कोई नहीं है। डॉ आदिले ने अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाते हुए उसे बर्बाद कर देने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment