*मनियारी बौराई अमोरा समेत क्षेत्र के दर्जनों गांव में घुसा पानी जन जीवन अस्त व्यस्त*

*मनियारी बौराई अमोरा समेत क्षेत्र के दर्जनों गांव में घुसा पानी जन जीवन अस्त व्यस्त*

मनियारी बौराई अमोरा समेत क्षेत्र के दर्जनों गावों में घुसा पानी , जनजीवन अस्तव्यस्त
पथरिया- (रवि निर्मलकर )
पिछले दो दिनों से हो रही बारिस और लोरमी क्षेत्र के खुड़िया बांध से छोड़े गए अतिरिक्त पानी की वजह से मनियारी नदी बौराई है इसके कारण विकास खण्ड के अमोरा उप तहसील क्षेत्र और सरगांव के सल्फा क्षेत्र में नदी का पानी गावों में घुस चुका है सबसे ज्यादा नुकसान अमोरा में हुआ है जहाँ नदी का पानी गलियों में है घर डूब चुके है क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य वशिउल्लाह शेख ने बताया कि क्षेत्र में आगर , मनियारी नदी उफान पर है जिससे गावों में जान माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है मनियारी नदी किनारे बसे अमलीकपा, भिलाई, अमोरा, सल्फा जैसे नीचली बस्ती वाले गांवों में पानी भर गया है. अमलीकापा बस्ती में बसे लोगों दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. ।

25 लोग छतों में बिताएंगे रात -
अमोरा सरपंच डांग सिंह ने बताया कि अमोरा के दशहरा भांठा में 25 ग्रामीण नदी के बीच फसे हुए है ये 25 ग्रामीण रात अपने छत में ही बिताएंगे घर पूरी तरह डूब चुका है अगर रात में पानी बढ़ा तो बड़ी समस्या हो सकती है । जानकारी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है और ग्रामीणों को देर शाम तक सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन
 तेज बहाव होने के कारण रेसक्यू टीम को दिक्कतो का सामना करना पड़ा बहाव तेज होने के कारण उन्हें  नाव से नही निकालना जा सका और शाम होते टीम वापस लौट गई है सुबह हेलीकॉप्टर से निकालने की विभागीय बातचीत की जा रही है.।

पंचायत द्वरा भोजन व्यवस्था -
मनियारी नदी किनारे बसे ग्राम तरकीडीह , भिलाई , अमलिकापा , अमोरा में बाढ़ का पानी गलियों में धुस चुका है निचले इलाके डूब भी गए है वही इन इलाकों से सुरक्षित निकालकर स्कूल भवन और पंचायत भवनों में रखा जा रहा है ।इन राहत केंद्रों में रखे गए ग्रामीण महिला पुरूषों और बच्चों केलिए पंचायतों द्वारा भोजन व्यवस्था किया गया है बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि पानी जल्दी उतर जाये तो हम फिर अपने घर जा सकेंगे ।

एसडीआरएफ की टीम तैनात-
पूरे क्षेत्र में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हए प्रशासन ने एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को तैनात कर रखा है दिन भर मस्कक्क्त के बाद नदी के बीच फसे दर्जन भर लोगो को सुरक्षित स्थानों में पहुचाने में बड़ी भूमिका निभाई है अब बुधवार सुबह फिर टीम द्वारा अमोरा में फसे लोगो को निकालने का प्रयास किया जाएगा । 


Related Post

Add Comment