पथरिया- लोधी समाज की रानी और अपनी मातृभूमि के लिए जीवन के अंतिम क्षणों तक संघर्ष करने वाली वीरांगना अवंति बाई लोधी की जयंती के अवसर पर समाज ने उन्हें याद किया और लोधी समाज के आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक विकास का संकल्प दोहराया । वीरांगना अवन्तिबाई लोधी जयंती के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने ग्राम जोता में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें क्षेत्र के सामाजिक लोगो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की आराध्य रानीअवंतीबाई लोधी के छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर किया गया समाज के लोगो ने उन्हें को याद करते हुए लोधीयो के उत्थान एवम विकास के विभिन्न्न विषयो पर चर्चा किये । कार्यक्रम में बोलते हुए हरिशंकर वर्मा ने कहा कि वीरांगना अवन्ति बाई लोधी से केवल सामाज ही नहीं अपितु पूरा राष्ट्र प्रेरणा लेता है हमारी आराध्य रानी माँ की संघर्ष एवंगौरवगाथा से समाज के सभी युवाओ को अवगत कराना हम सभी का दायित्व है जिससे हमारे युवा अपनी जड़ों से जुड़े रहे। अपने युवा साथियों के ऊर्जा से ही समाज को राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक रूप से समृद्ध बना सकते है । इस अवसर हरिबंश वर्मा चोखराज राजपूत अर्जुन वर्मा राजू राजपूत शिवनरायन वर्मा एवं समाज के अन्य लोग उपस्थिति रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment