*पथरिया के कांग्रेसियों ने राजेन्द्र शुक्ला को दी जन्मदिन की बधाई*

*पथरिया के कांग्रेसियों ने राजेन्द्र शुक्ला को दी जन्मदिन की बधाई*

पथरिया- (रवि निर्मलकर)
बिल्हा विभानसभा के छाया विधायक और प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कोरोना के खतरे को देखते हुए अपना जन्मदिन सादगी से मनाया। सबसे पहले कांग्रेस नेता ने सपरिवार रतनपुर जाकर महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियो के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना किया । फिर अपने निवास आकर केक काटा ।एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर जन्मदिन के अवसर में भीड़ नही करने की अपील के बाद भी कार्यकर्ताओ का जोश उफान पर था और अपने नेता को जन्मदिन की बधाई देने पहुँचते र।हे इसी कड़ी में पथरिया कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नेतराम साहू ,विनोद साहू ,नगर पार्षद दीपक साहू , गिरजेश दिवाकर और जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजा ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र के कांग्रेसियों ने अपने नेता राजेन्द्र शुक्ला से भेंट कर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दिए । साथ ही नगर और कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किये ।इसके बाद बिना किसी भीड़ भाड़ के राजेन्द्र शुक्ला अपने कुछ समर्थकों के साथ चकरभाठा स्थित कंचनमनी केंद्र पहुँचे जहाँ उपस्थित सफाईकर्मियों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया ।केंद्र में उपस्थित महिला स्वक्षता कर्मियों को साड़ी और मिठाई भेंट करते हुए कोरोना से लड़ाई में उनकी भूमिका की प्रशंसा किये । इस अवसर पर राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया भूपेश बघेल का यह संदेश है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को बराबरी का सम्मान दिलाना है दलित शोषित को उनका अधिकार दिलाना है उन्हें अपने पास बिठाकर अपने सुख का भागीदार बनाना है इएलिये आज मैं यहां आप सभी के बीच उपस्थित हुआ हूं और आशीर्वाद मांग रहा हू। उन्होंने कोरोना की लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ सफाई कर्मियों की भी विशेष भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि सफाई कर्मी अपने जीवन को दांव में लगाकर हमारे आसपास में स्वच्छता बनाये हुए है जिसके कारण कोरोना जैसे महामारी का संक्रमण चरम पर नही पहुच सका है । इस अवसर पर बिलासपुर नगर निगम वार्ड 06 के छाया पार्षद शिव यादव, पथरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नेतराम साहू पूर्व सरपंच विनोद साहू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजा ठाकुर पथरिया युवा पार्षद दीपक साहू गिरजेश दिवाकर खपरी सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण बरैहा मुकेश मिरी मना साहू खेमू साहू राजेन्द्र गेंदले संतोष पाली आकाश दिवाकर फरदीन खान समेत पथरिया कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment