*चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरबा द्वारा SBI में नगद जमा काउंटर बढ़ाने की मांग*

*चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरबा द्वारा SBI में नगद जमा काउंटर बढ़ाने की मांग*

कोरबा,(निर्मल जैन) कोरबा।भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का ट्रांसपोर्ट नगर में नकद रशि जमा कराने हेतु काउन्टरों की वृद्धि बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री राम सिंह अग्रवाल ने संबंधित बैंक की शाखा में एक पत्र के माध्यम से अतिशीघ्र बढ़ाने की मांग की है । ज्ञातव्य हो की को कि कोविड-19 के मद्देनजर व्यवस्था सूचारु चलाने बाबतयह वृद्धि सुविधा प्रदान करने की बैंक से मांगी है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


Related Post

Add Comment