कोरबा।(निर्मल जैन) -सदैव विवादित कार्यशैली वाले सहायक उपनिरीक्षक माधव तिवारी का एसपी ने वनांचल क्षेत्र के थाना श्यांग में तबादला कर दिया है।
वर्तमान में माधव तिवारी रामपुर में पदस्थ रहते हुए काफी चर्चित रहे हैंइसके साथ ही सर्वमंगला चौकी के प्रभारी को भी बदल दिया गया है। रक्षित केंद्र से उपनिरीक्षक पुहुपराम साहू को पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला का प्रभार सौंपा गया है।
Add Comment