*राजनीतिक शुचिता के पर्याय थे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्रधेय अटलबिहारी वाजपेयी जी-हर्षिता पांडेय*

*राजनीतिक शुचिता के पर्याय थे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्रधेय अटलबिहारी वाजपेयी जी-हर्षिता पांडेय*

बिलासपुर- स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज पुण्य तिथि पर निज निवास में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने कहा की श्रद्धेय अटलजी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता है, इसके लिए छत्तीसगढ़ के लोग सदैव उनके ऋणी रहेंगे l भारतीय राजनीति में वे शुचिता का पर्याय है,वे मूल्यों एवं आदर्श आधारित राजनीति को  भारत में स्थापित करने वाले जन-जन के प्रिय नेता है,भारत रतन ,पूर्व प्रधानमंत्रीं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी से उनके समर्थकों के अलावा उनसे वैचारिक मत भिन्नता रखने वाले भी उनके क़ायल थे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री दीपमाला कुर्रे , मंडलअध्यक्ष बी आर मोहोबिया , महामंत्रीद्वय हरीश तिवारी,अश्विनी साहू, लालजी यादव,लक्ष्मी साहू,भूनेश्वरी मोहोबिया,विजयलक्ष्मी शर्मा,राजा दुबे आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे l 

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment