*कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को वीरता पदक*

*कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को वीरता पदक*

कोरबा-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस के जवानों को प्रदान किए जाने वाले गैलेंट्री अवार्ड की घोषणा कर दी गई है,सूची में छत्तीसगढ़ 14 पुलिस कर्मियों के नाम हैं, जिनमें से 3 को पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री और 11 पुलिस कर्मियों को पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस प्रदान किया जाएगा
देश में 26 राज्यों, छह केंद्र शासित क्षेत्रों और 20 केंद्रीय सुरक्षा संगठनों से इस साल कुल 215 पुलिस जवानों को पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री, 80 को प्रेसीडेंट पुलिस मैडल फॉर डिस्टिंग्विस सर्विस और 631 को पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस के लिए चयन किया गया है. प्रधानमंत्री गैलेंट्री अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ से जिन पुलिस कर्मियों का चयन किया गया है, उनमें इंस्पेक्टर मलिक राम, एसआई महेंद्र सिंह ध्रुव और एसपी (आईपीएस) अभिषेक मीणा शामिल हैं,एसपी अभिषेक मीणा वर्तमान में कोरबा एसपी हैं।वहीं राजेश कुमार अग्रवाल, एआईजी, PHQ, विजय अग्रवाल, कमांडेट, 7वीं बटालियन, CAF – BHILAI, संजय कुमार दीवान, असि. कमांडेट, 3री बटालियन CAF-DURG, मोहम्मद याकूब मेमन, इंस्पेक्टर, सुनीता साहू, सहायक उप निरीक्षक, दंतेवाड़ा, संजय सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक, सुकमा, हरिविलाश जाटव, सहायक ग्रह अधिकारी, 9वीं बटालियन, CAF – DANTEWADA, जयसिंह, हेड कान्सेटबल, रायगढ़ बन्धु राम नेताम, हेड कॉन्स्टेबल, विशेष इंटेलिजेंस ब्रांच, PHQ NAVARAIPUR, अरविन्दर कुमार शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल, बेमेतरा, स्वर्ण कुमार एक्का, हेड कॉन्स्टेबल, कोहकामेटा, नारायणपुर का चयन पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस के लिए किया गया
ब्यूरो रिपोर्ट 


Related Post

Add Comment