*नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजयुमो ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग*

पथरिया - छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोशल मीडिया में तरह तरह की बाते होने लगी। एक ओर जहां उनके समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना वाले पोस्ट शेयर किए, वही दूसरी ओर कुछ असामाजिक लोग विभिन्न प्रकार की अभद्र टिप्पणी करते नज़र भी आये । अपने नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालो से नाराज होकर पथरिया भाजयुमो नेता अमित बंजारे ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संबंधित लोगो पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
पथरिया थाना से मिली जानकारी अनुसार फेसबुक के सोशल मीडिया में मनीष कुमार साहू नामक धरमलाल कौशिक के समर्थक द्वारा एक पोस्ट शेयर किया गया। जिसमें मनीष साहू ने नेता प्रतिपक्ष के जल्द स्वस्थ होने की शुभेक्षा की कामना की । इस पोस्ट पर राजा भाई गुप्ता नामक फेसबुक आईडी के द्वारा अभद्र और अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुए कमेंट किया गया। उक्त फेसबुक आईडी के विवरण देखे जाने पर मालूम पड़ा कि उक्त युवक बलौदाबाजार निवासी है। इसके अलावा सरगांव निवासी सालिक पठारी के द्वारा दोस्तो का ग्रुप नामक व्हाट्सप्प ग्रुप में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की गई ।पथरिया भाजयुमो नेता अमित बंजारे ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से पूरा विश्व परेशान है। यह संक्रमण किसी को भी हो सकता है। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी ने भी एहतियातन अपना कोरोना टेस्ट कराया था ,जिसमे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वे इलाज कराने के लिए रायपुर एम्स में भर्ती हुए । ऐसे नाज़ुक समय मे भी कुछ असामाजिक और गंदी राजनीति करने वाले लोगो के द्वारा लगातार हमारे नेता के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है ,साथ ही उनके लिए आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल किया जा रहा है ,जो कि अस्वीकार्य है । ऐसे लोगो के खिलाफ़ कार्यवाही करने के लिए पथरिया थाना में आवेदन दिया है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कार्यवाही नही होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी । इस अवसर पर नीतीश सिंह, संदीप साहू, रवि वर्मा , ज्ञानेश यादव , राजा साहू,दद्दू साहू समेत अनेको भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment