*सादगीपूर्ण मनेगा जन्माष्टमी महोत्सव,भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा इस वर्ष नही निकलेगी*

*सादगीपूर्ण मनेगा जन्माष्टमी महोत्सव,भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा इस वर्ष नही निकलेगी*

बिलासपुर- कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर सर्व यादव समाज बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्ष बिलासपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। इसी तारतम्य में सर्व यादव समाज बिलासपुर के कृष्ण जन्माष्ठमी महोत्सव समिति की बैठक कुदुदण्ड में आयेाजित किया गया।इस बैठक में यादव समाज समिति के सदस्य एवं समाज के वरिष्टजनों ने आपसी चर्चा कर यह निर्णय किया कि इस वर्ष कोरोना काल को देखते हुए जन्माष्ठमी पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा नही निकाली जायेगी। बल्कि समिति एवं समाज के वरिष्टजन सादगी एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए कुदुदण्ड सामुदायिक भवन बिलासपुर में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर जन्माष्ठमी मनायेंगे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मनीराम यादव एवं सर्व यादव समाज के जिला अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने समाज के लोगो को अपील किया कि वे अपने घरो में हि रहकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करे और परिवार के साथ जन्माष्ठमी पर्व को धूम धाम से मनाये। 

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment