*सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 22 बालिकाओं को मिली साइकल अतिथियों ने बाटे किताब*

*सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 22 बालिकाओं को मिली साइकल अतिथियों ने बाटे किताब*

(रवि निर्मलकर )
पथरिया - विकाशखण्ड पथरिया के अंतर्गत ग्राम गोइन्द्री के शासकीय हाई स्कूल में साइकल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सरस्वती साइकल योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो ने विद्यालय के 22 छात्राओं को साइकल वितरण किया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत मूँगेली की अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने छात्राओं को साइकल वितरित करने के बाद विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया । साथ ही अन्य अतिथियो के साथ मिलकर प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल तक के छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया । कार्यक्रम की शूरुआत माता सरस्वती के छायाचित्र में पुष्प अर्पित करते हुए सरस्वती वंदना के साथ की गई। मुख्य अतिथि लेखनी सोनू चंद्राकर ने उपस्थित अतिथियो और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जीवन मे पढ़ाई और वृक्षारोपण के विषय मे बताया। उन्होंने सारगर्भित बाते कहते हुए लोगो से कहा कि जीवित रहने के लिए पेड़ो को जीवित रखना सबसे महत्वपूर्ण है और जीवन में आगे बढ़ना है तो हर हाल में पढ़ना है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और सभापति वशिउल्लाह खान ने भी क्षेत्र की जनता को सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिये धन्यवाद करते हुये कहा कि केवल पेड़ और पढ़ाई ही है जो छोटे से छोटे और बड़े से बड़े व्यक्ति के जीवन में सबसे बड़ी भूमिका निभाते है । इसलिए सभी व्यक्तियो को पढ़ाई करने और पेड़ लगाने के बाद उसके संरक्षण का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए । इसके पहले ग्राम कंचनपुर ,लौदा ,में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सभापति वशिउल्लाह शेख ने शिरकत कर ग्रामीणों और छात्र छात्राओं को पर्यावरण रक्षा और लॉक डाउन के इस मुश्किल घड़ी में पढ़ाई लिखाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के दौरान शाला प्रबंधन समिति ने
उपस्थित अतिथियो को बताया कि शासकीय हाई स्कूल गोइन्द्री के उन्नयन के लिए शासन प्रशासन को प्रस्ताव प्रेषित किया है , जिस पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष और शिक्षा विभाग के सभापति संजीत बनर्जी ने अपने उद्बोधन में शाला के उन्नयन के प्रस्ताव को विशेष रूप से अतिशीघ्र पारित करवाने का प्रयास करने की बात कही । साथ ही विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य के लिए क्षेत्र में नए आईटीआई जैसे शैक्षणिक संस्थान के विषय मे प्रयास करने का आश्वासन दिया ,जिस पर उपस्थित छात्र छात्राओं समेत शिक्षकगणों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन गोइन्द्री सरपंच अरुण साहू ने किया।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच अरुण साहू ,पौसरी पूर्व सरपंच विनोद साहू , नगर पंचायत पथरिया पार्षद दीपक साहू , बरछा सरपंच सिया साहू , खेमू साहू , मुकेश मिरी , दिनेश डहरिया , शेखर बघेल , बनवाली साहू , विनोद जायसवाल ,अशोक जायसवाल समेत ग्राम एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे । वही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो का विद्यालय प्राचार्य श्यामसुंदर ध्रुव , व्याख्याता अनिता उइके , दुजराम साहू समेत सभी शिक्षकगणों ने आभार व्यक्त किया । 


Related Post

Add Comment